आज हम आपको 4 R के बारे में बताएंगे। ये एक अच्छा टॉपिक है uptet और सुपर टेट के पर्यावरण में पूछा जा सकता है। 4 R पर्यावरण के अपशिष्ट एवं निस्तारण टॉपिक के अंतर्गत आने वाला सब टॉपिक है।
प्रश्न उठता है कि ये 4 R क्या है ? तो इसका उत्तर संक्षेप में यही होगा कि कचरे के प्रबंधन हेतु सुझाया गया एक तरीका है 4 R .
4 R क्या होता है ?
वर्तमान समय में पर्यावरण प्रदूषण से निजात पाने के लिए व कचरे के उचित प्रबंधन के लिए 4 R सुझाये गए हैं।
आइये जानते हैं 4 R का मतलब क्या होता है।
R1- Refuse ( मना करना )
R2- Reduce (कम करना )
R3- Reuse (पुनः उपयोग करना)
R4- Recycle (पुनः चक्रण करना)
R1- Refuse ( मना करना )

प्लास्टिक से बनी वस्तुओं और पॉलीथिन का उपयोग कतई न करें और दूसरों को भी मना करें।

R2- Reduce ( उपयोग कम करना )
विभिन्न वस्तुओं का प्रयोग आवश्यकता के अनुसार करें जिससे अपशिष्ट कम निकले।
R3- Reuse (पुनः उपयोग करना)
कुछ कचरे का दोबारा प्रयोग किया जा सकता है , जैसे एक कागज पर अगर एक तरफ लिखा है तो दूसरा साइड रफ के लिए इस्तेमाल हो सकता है और बाद में वह कागज लिफाफे या थैले के रूप में काम आ सकता है। ऐसे ही पेन भी रिफिल वाला प्रयोग करने से बार बार काम आ सकता है।
R4- Recycle (पुनः चक्रण करना)

बेकार या अनुपयोगी सामान का रूप बदलकर उन्हें उपयोग में लाना पुनः चक्रण कहलाता है।
इस तरह 4 R को अपनाकर बेकार एवं अनुपयोगी वस्तुओं या अपशिष्ट की मात्रा को कम करना एवं उन्हें अपनी आवश्यकता के अनुसार पुनः उपयोगी बनाने की प्रक्रिया को निस्तारण कहते हैं।
उम्मीद है दोस्तों आपको ये टॉपिक पसंद आया होगा। आशा करता हूँ की आप अपने दोस्तों से भी ये जानकारी साझा करेंगे।